Monday, 15 July 2013

मुझको जला देता है


वो थोडी सी चिंगारी लगा देता है ।।
फि‍र धिरे-धिरे उसको हवा देता है।।

मैं गुगवाता हू सुलगता हू धधक उठता हू
वो इस तरह से मुझको जला देता है ।।

सेक लेता है अपने मतलब की रोटी
फि‍र पानी डाल कर मुझको बुझा देता है ।।

झुठ कोई भी बोले कितनी भी अदा से
वक्‍त हक‍िकत से परदा हटा देता है।।
 
कोई कि‍तना भी चाहे मगर वक्‍त आने पर
वो अपनी औकात सबको द‍िखा देता है।।

मैं उसकी नि‍गाहों में चढ. कर भी क्‍या करू
वो अपनी नि गाहों में ख्‍ाुद को गि‍रा देता है।।

प्रसाद मेरी रोटी को रखना सम्‍हाल कर
भुख हर आदमी को रूला देता है ।।

        मथुराप्रसाद वर्मा प्रसाद  

गजल : रूठ कर मान जाने से क्या फायदा।

212 212 212 212। ऐसे झूठे बहाने से क्या फायदा। रूठ कर मान जाने से क्या फायदा। प्यार है दिल में तो क्यों न महसूस हो, है नहीं फिर ...