Tuesday, 16 August 2011

पलके बिछाएं हूँ अब तक !

उनके चाहत के सपने सजाएँ हूँ अब तक ।
उनके यादों को सीने में बसाये हूँ अब तक ।

वो मासूम चेहरा, वो झील सी गहरी आँखें ;
वो उनका मुस्काना ,वो उनका शर्माना,
भोली सूरत को आँखों में छुपाये हूँ अब तक !

छुप-छुप के हमसे निगाहें मिलाना 
फिर  हथेली से अपना सहारा छुपाना ;
कुछ भी तो नहीं भुला पाए हूँ अब तक !

वो जागी जागी रातें , वो तेरी सारी बातें ;
वो जुदाई के दिन , और वो मुलाकातें ;
उन्ही यादों में कहाँ सो पाए हूँ अब तक !

प्यासी-प्यासी सी मेरी भीगी  निगाहें ;
तकती रहती है तेरी वो सुनी राहें ; 
तेरी राहों में पलके बिछाएं हूँ अब तक !

No comments:

Post a Comment

गजल : रूठ कर मान जाने से क्या फायदा।

212 212 212 212। ऐसे झूठे बहाने से क्या फायदा। रूठ कर मान जाने से क्या फायदा। प्यार है दिल में तो क्यों न महसूस हो, है नहीं फिर ...