Sunday 11 June 2023

ढाई इंच मुस्कान


सुरज बनना मुश्किल है पर ,
दीपक बन कर जल सकते हो।
प्रकाश पर अधिकार न हो,
कुछ देर तो तम को हर सकते हो ।

तोड़ निराश की बेड़ियाँ,
आशाओं से मंजिल गढ़ लो।
बटोही चाहे शूल हो पथ में,
चाहे आग्नि पथ हो बढ़ लो।

 नहीं है सम्भव मानव हो कर,
नीलकंठ होना विष पी कर।
सम्भव पर इतना है साथी,
परहित देखें पल भर जी कर।

 त्याग को आदर्श बनाकर,
 सार्थकता न हो जीवन की।
 ढाई इंच मुस्कान बाँट कर,
 हर सकते हो पीड़ा मन की 

हाहाकार किस लिए मचा है,
कौन रहा है किसे पुकार ।
क्या रक्खा है इन बातों में,
चला जा मांझी तू उस पार।B

No comments:

Post a Comment