Wednesday, 5 February 2014

चौपाया नहीं

मै ये दावा नहीं करता कि कभी लडखडाया नहीं।
मगर ये इल्जाम गलत है कि मुझे चलना आया नहीं।।
अक्सर गिर जाता हूँ क्यों कि किसी के इशारे पे नहीं चलता
मै आदमी हूँ मेरे दोस्त कोई चौपाया नहीं।।

No comments:

Post a Comment

गजल : रूठ कर मान जाने से क्या फायदा।

212 212 212 212। ऐसे झूठे बहाने से क्या फायदा। रूठ कर मान जाने से क्या फायदा। प्यार है दिल में तो क्यों न महसूस हो, है नहीं फिर ...