Sunday, 4 September 2022

क्या उससे भी बुरा होगा

हैं झूठे ख्वाब सारे टूट जाने दे भला होगा।
बुरे जो दिन गुजारे है, क्या उससे भी बुरा होगा।
यहां इतना अँधेरा था कि कोई भी दिया लेकर,
उजाला ढूढने निकला भटक कर मर गया होगा। 

No comments:

Post a Comment