Thursday 1 March 2018

कोई हादसा हो गया होगा ।


कोई हादसा हो गया होगा ।
वो चलते-चलते सो गया होगा ।

बदहवास गलियों में फिरता है,
कोई अपना खो गया होगा ।

मेरे दुशमनों को फुरशत कहाँ है,
कोई दोस्त ही कांटे बो गया होगा ।

वो आज-कल मुंह छिपाता फिरता है।
रूबरू आईने से हो गया होगा ।

प्रसाद' मेरा कफन अब भी गिला है,
कोई छुप-छुप के रो गया गया होगा !

No comments:

Post a Comment

ढाई इंच मुस्कान

सुरज बनना मुश्किल है पर , दीपक बन कर जल सकते हो। प्रकाश पर अधिकार न हो, कुछ देर तो तम को हर सकते हो । तोड़ निराश की बेड़ियाँ, ...