Saturday, 15 August 2020

एक पैरोडी

कइसे तरे
कइसे तरे

कइसे तरे हो रामा कइसे तरे।
भजन बिना प्राणी कइसे तरे।

भटक रहा दुनियाँ  क्यों मारा मारा ।
क्या लेके आया था क्या है तुम्हारा।1।

जब तक तू पर हेत खोदेगा खाई।
सुख पायेगा  कैसे  तू मेरे भाई।2।

ये दुनियादारी तुझको तो दुख देगा भारी।
आनंद के सागर है  मेरे बाकेबिहारी।2।

इस दुनिया मे किसका कौन है सहारा।
रामनाम जप मनवा तू पायेगा किनारा ।4।

भजन श्यामसुंदर है भजन सुर-मीरा ।
भजन राम तुलसी और पागल कबीरा।5।




No comments:

Post a Comment

गजल : रूठ कर मान जाने से क्या फायदा।

212 212 212 212। ऐसे झूठे बहाने से क्या फायदा। रूठ कर मान जाने से क्या फायदा। प्यार है दिल में तो क्यों न महसूस हो, है नहीं फिर ...