लगा कर आग लोगों ने भले सपने जला डाले।
मुझे है हौसला देते ये मेरे पाँव के छाले।
बुरी है आह बच कर चल किसी की बद्दुआओं से,
कभी खुद टूट जाएंगे, घरों को तोड़ने वाले।
न जाने कब मौत की पैगाम आ जाये जिन्दगी की आखरी साम आ जाए हमें तलाश है ऐसे मौके की ऐ दोस्त , मेरी जिन्दगी किसी के काम आ जाये.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें