1
कि श्रम के माथ से टपके, जो पानी हो तो ऐसे हो ।
वतन पर जान दे दे जो, जवानी हो तो ऐसे हो।
तिरंगा ओढ़ कर लौटा है जो ये वीर सरहद से
हमें है नाज बतलाओ, कहानी हो तो ऐसे हो।
2
कोई पत्थर नहीं ऐसा , न उनपर नाज करता है ।
गिरा कर खून मिटटी पर ,चमन आबाद करता है।
नमन करने जो जाते है, चढ़ा कर शीश आते हैं,
माँ के उन लाडलो को आज दुनियां याद करता है।
3
बुलंदी और भी है पर, उन्हीं की बात निराली है,
सहादत कर जो माटी चूमते है भाग्यशाली हैं,
चमन का हर कली और फुल जिनका कर्ज ढोयेगा,
कि अपनी जान देकर जो
4
रुधिर जो लाल बहती है , मैं उनका मान जगाऊँगा।
विप्लवी गान गा गा कर सोया स्वाभिमान जगाऊँगा।
जगाऊँगा मैं राणा और शिवा के सन्तानो को,
नारायण वीर जागेगा, मैं सोनाखान जगाऊँगा।
5
सजाकर अर्थियो में जिनको तिरंगा मान देती है।
सहादत को उन वीरों के , माँ भारती सम्मान देती है।
कि उन पर नाज करती है हिमालय की शिलाएं भी,
चरण को चूम कर जिसके, जवानी जान देती है।
6
हजारो शत्रु आये पर , पर हमको कौन जीता है।
कभी हिम्मत के दौलत से न हमारा हाथ रीता है।
वंशज है भारत के हम ,धरम पर मर मिटने वाले,
खड्ग एक हाथ में थामे तो दूजे हाथ में गीता है।
7
कोई दौलत पे मरता है, कोई शोहरत पे मरता है।
जो वतन से प्यार करता है, वो इस चाहत पे मरता है।
रहे खुशहाल मेरा देश और देशवासी भी,
अमर मरकर वो हो जाता है जो भारत पे मरता है।
8
शहीदों ने जिस ख़ातिर हँस कर चुम ली फाँसी।
दिलाई कैसे कहते है हमें चरखे ने आजादी ।
हम कैसे भूलकर उनकोएक अभी खुशियां मनाएंगे,
की जिनके खून के कीमत से हमने पाई आजादी।
9
हम हथेली पे जान रखते है।
हौसलो में तूफ़ान रखते है।
कह दिया है मेरे देश के सेना ने,
हम भी मुह में जुबान रखते है।
10
ये कैसी देशभक्ति है हम सिर्फ नारा लगाते है।
चंद रुपियो के खातिर देशहित से जी चुराते है।
धमकाते है हमारी सेना पर जो तानकर हथियार
हम चीनी माल ले लेकर उनका हौसला बढ़ाते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें