Saturday, 7 January 2012

तेरी गम ए जुदाई पी ली .

तेरी गम ए जुदाई पी ली .
तुने जो पिलाई पी ली.
लोग कहते रहे शराब, 
हमने समझ के बेवफाई पी ली .


कभी ज्यादा पी, कभी  कम  पीया .
कभी ख़ुशी पी  कभी गम पीया   
जब भी तेरी याद आई पी ली 


कभी गैरों ने , कभी आपनों  ने 
कभी हकीकत,कभी सपनों ने 
जब भी हमें सताई पी ली .


क्या बुरा किया जो  पीया  मैंने 
तुझे याद कर जो जिया मैंने 
तुने जीतनी पिलाई पी ली 



No comments:

Post a Comment