भूख बढती गई , वो खाते चले गए ।
उनके पेट में सब समाते चले गये ।
भूख उनका फिर भी न मिट सका ,
आदमी , आदमी को चबाते चले गए।
न अपनों की परवाह, न बेगानों की ।
भूख ऐसी होती है बेइमानो की ।
ऐसे हैवान भी छुपे है बीच हमारे ,
पीते है खून जिन्दा इंसानों की ।
इसी भूख ने सरकार बना दिया ;
हर आदमी को गुनहगार बना दिया !
चलती रही विदेशी बैसाखी के सहारे
देश को इतना लाचार बना दिया ।
कभी सड़क ,कभी जंगल,कभी पुल खा गए ।
कभी सीमेंट ,कभी रेट, कभी धुल खा गए ।
जय हो नेताओं तुम्हारे पेट की ;
ढकार न ली मगर सारा देश खा गए ।
बड सुघ्घर कविता लिखथव वर्मा जी, अच्छा लागिस आपके ब्लॉग म आके.
ReplyDeleteछत्तीसगढ ब्लॉगर चौपाल म आपके सुवागत हावय.
बस भैया आप मन के आशीष मिळत रहय ! गुरतुर गोठ से तो मोला प्रेरणा मिलिस हे ! नहीं तो मै ब्लोगिंग कहाँ कम्पुटर के क घलो नि जानत रेहेव !
ReplyDelete