Saturday, 14 January 2012

मुझको उम्मीदों का उजाला देती जा !

मुझको उम्मीदों का उजाला  देती जा ।
कोई तो निशानी प्यार वाला  देती जा ।


मै उम्रभर तेरा इंतजार कर सकता  हूँ ;
तू लौट आने का हवाला देती जा ।


किसी मयकस को प्यासा  लौटते नहीं ;
आ गया हूँ तेरे दर पे , इक प्याला देती जा ।

फिर न पिऊंगा किसी मयखाने में कभी
तू आज अपनी नैनो की मधुशाला देती जा ।

वो तेरी हर भूख मिटा देगा देखना ;
तू भूखे बच्चे को निवाला देती जा !






No comments:

Post a Comment