Monday, 9 January 2012

पहली बार !


एक दस्तक सा हुआ मन में ,
पहली बार!
खिला पुष्प , सुने आँगन में /
पहली बार /

हवाए महक उठी /
प्रीत की खुसबू से /
प्यारा सा लगा सावन /
पहली बार !

यौवन ने ली अंगड़ाई /
हलचल सी मच गई /
हृदय में
कोई मार गया कंकड़ /
ठहरे हुए पानी में /
पहली बार !

एक धुंधली  सी तस्वीर /
उभरने लगी बार बार /
स्मृति पटल पर /
बहुत कुछ खो कर हुआ /
कुछ पा लेने का एहसास /
पहली  बार !

No comments:

Post a Comment