Saturday, 7 January 2012

जिगर पीते है.

हम जुदाई में गम का जहर पीतें है ।
रोकती है ये दुनियाँ  मगर पीतें है ।

कौन कहता है हाथों में शराब है ,
घोल कर जाम में हम जिगर पीते है।

कभी कभी सारा सहर लड़खड़ाता है 
उनके यादों में हम इस कदर पीतें है ।

होश आता नहीं बिन पिये इसलिए,
यारो हम अब साम ओ सहर पीतें है ,


किसे  है प्रसाद चाहत तेरे जीने की,
हर अंजाम से हो हम बेखबर पीते है ।





No comments:

Post a Comment

गजल : रूठ कर मान जाने से क्या फायदा।

212 212 212 212। ऐसे झूठे बहाने से क्या फायदा। रूठ कर मान जाने से क्या फायदा। प्यार है दिल में तो क्यों न महसूस हो, है नहीं फिर ...