नई पीढ़ी के हाथों में , बन्दुक थमा दो खतरा है ।
बच्चों को भी हिंसा का पाठ पढ़ा दो खतरा है ।
रोटी न हो, शिक्षा न हो, पर हथियार जरुरी है;
खेतों और खलिहानों में बारूद उगा दो खतरा है ।
कौन आसामी,कौन बिहारी और हिन्दू,मुसलिम कौन ?
घर-घर में नफरत की दिवार उठा दो खतरा है ।।
हर पेट मांगेगी रोटी, हर हाथ मांगेगा काम;
बेहिसाब बढ़ी आबादी, गोली चलवा दो खतरा है।
महलों में रहने वाले वो चोर हमसे कहते है,
घर में कहीं न आग लगा दे, दिया बुझा दो खतरा है ।।
No comments:
Post a Comment