Thursday 20 October 2011

नहीं मिलता!


पैगाम  लिए  फिरता हूँ कोई दर नहीं मिलता ! 
भटकता  हूँ दर-दर मगर घर  नहीं मिलता!

आकेले  ही  चलना  है  शायद नशीब में;
इसीलिए तो   कोई हमसफ़र नहीं मिलता! 

दो कदम कोई साथ चले मेरे भी,
रही अगर कोई उम्र भर नहीं मिलाता !

No comments:

Post a Comment

ढाई इंच मुस्कान

सुरज बनना मुश्किल है पर , दीपक बन कर जल सकते हो। प्रकाश पर अधिकार न हो, कुछ देर तो तम को हर सकते हो । तोड़ निराश की बेड़ियाँ, ...